चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी
अभिनय आकाश
दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के घर कांग्रेस के जी-23 नेताओं की मीटिंग हुई। भूपेंद्र हुड्डा और मनीष तिवारी समेत जी 23 के कुछ नेताओं ने भविष्य की रणनीति पर काम करने और हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की चुनावी हार पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर डिनर मीटिंग की। बैठक के बाद बैठक के बाद ‘जी-23’ के नेताओं ने कहा कि सभी स्तरों पर सामूहिक, समावेशी नेतृत्व और निर्णय लेने के मॉडल को अपनाना कांग्रेस के लिए एकमात्र रास्ता है।
जी 23 के नेताओं ने कहा कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विश्वसनीय विकल्प के लिए राह तैयार करने को लेकर समान विचारधारा वाली ताकतों के साथ बातचीत शुरू करने की मांग करते हैं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चौहान, मणिशंकर अय्यर, पी जे कुरियन, संदीप दीक्षित, परिणीत कौर, शशि थरूर, राज बब्बर, राजिंदर कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले ये बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के घर पर होनी थी। लेकिन सिब्बल के गांधी परिवार के खिलाफ बयानबाजी के बाद इस बैठक की जगह को बदला गया। बैठक में शामिल होने आए कांग्रेस नेता विवेक तनखा ने इसी निजी दावत बताते हुए कहा सियासत या बगावत की बातों को खारिज किया।