उत्तराखंड के बच्चे आज पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा में सीधे करेंगे संवाद
पीएम मोदी आज 11 बजे से दोपहर एक बजे तक छात्र-छात्रों से संवाद करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित शिक्षा मंत्री शामिल होंगे। वहीं रुड़की के विश्वजीत कार्यक्रम में सीधे शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस लाइव प्रसारण को उत्तराखंड में भी बच्चे सुनेंगे। रायपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम के आयोजन का प्रसारण दूरदर्शन के अलावा फेसबुक, यूट्यूब आदि पर भी होगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण स्कूलों में छात्रों को दूरदर्शन के माध्यम से ये दिखाया जाएगा। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलने वाले कार्यक्रम को दिखाने के लिए स्कूलों में टीवी आदि की व्यवस्था की गई है।
ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में परीक्षार्थी अपने मन में उठने वाले किसी भी सवाल को प्रधानमंत्री से पूछ सकते हैं। प्रधानमंत्री ऑनलाइन ही सवालों के जवाब भी देंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित किए गए 40 छात्र शामिल है। ये सभी छात्र आज पीएम के साथ सीधा संवाद करेंगे। वहीं रुड़की के आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-1 के 11वीं के छात्र विश्वजीत आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछेंगे। इसको लेकर विश्वजीत, उनके अभिभावक और स्कूल का स्टाफ बेहद उत्साहित है।