
।पीयू के दीक्षा समारोह में नया ड्रेस कोड, कॉलेजों को दिल्ली की फर्म से पोशाक लेने का आदेश, सवाल खड़े हुए
चंडीगढ़:- पंजाब यूनिवर्सिटी ने इस बार हुए दीक्षा समारोह में नया ड्रेस कोड लागू किया था। 12 मार्च को हुए 72वें दीक्षा समारोह के दौरान स्टूडेंट्स ने नए ड्रेस कोड में डिग्री ली थी। यूनिवर्सिटी की ओर से दीक्षा समारोह में पहनने के लिए निर्धारित फुलकारी जैकेट दिल्ली की एम, एस पायनियर्स नामक फर्म से ली गई थी।इसके बाद हाल ही में पीयू ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अपने संबद्ध सभी कॉलेजों के वार्षिक दीक्षा समारोह के लिए निर्धारित नई पोशाक दिल्ली की उसी फर्म से लेने के निर्देश दिए है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आदेश कॉलेजों के लिए सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर एक विशेष फर्म को ही यह सुविधा देने का आधार क्या है।
यूनिवर्सिटी के डीन कॉलेज डेवलेपमेंट काउंसिल (डीसीडीसी) की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ने एम/एसपायनियर्स, दिल्ली की ओर से उपलब्ध कराए गए जैकेट के नमूनों को स्वीकृत किया है। ये जैकेट किराये पर लिए जा सकते हैं, जिसकी दर 120 रुपये प्रति सेट (रिहर्सल और दीक्षा समारोह के लिए) तय की गई है।पंजाब यूनिवर्सिटी के इस फैसले पर कुछ कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच नाराजगी देखी जा रही है। कई कॉलेजों का कहना है कि जब पंजाब में ही कई सप्लायर्स उपलब्ध हैं, तो फिर दिल्ली की फर्म को प्राथमिकता क्यों दी गई। क्या यूनिवर्सिटी ने अन्य सप्लायर्स को मौका देने के लिए कोई टेंडर जारी किया था।
एक कॉलेज प्रिंसिपल ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर यह कोई विशेष डिजाइन की ड्रेस होती, तब भी समझा जा सकता था। लेकिन यहां सिर्फ फुलकारी जैकेट की बात हो रही है, जिसे पंजाब के स्थानीय कारीगर भी बना सकते हैं। फिर दिल्ली की एकमात्र फर्म को यह मौका क्यों दिया गया। नई फुलकारी जैकेट पीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी और वोकेशनल डेवलपमेंट की ओर से तैयार की गई है। विभागध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप बराड़ ने कहा कि हम बीते साल से नई ड्रेस कोड लागू करने की योजना तैयार कर रहे थे। लेकिन आखिरी साल में जाकर ड्रेस कोड को हरी झंडी मिल सकी है। पीयू की ओर से बहुत सारी फर्म से संपर्क किया गया लेकिन दिल्ली के फर्म को छोड़कर किसी से बात नहीं बन पाई।