त्योहारों पर बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए पुलिस की सुरक्षा रणनीति
धनतेरस और दीपावली पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। पलटन बाजार पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी में भीड़ बढ़ने पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।
इन बाजारों में पैदल ही चलना पड़ेगा। पुलिस का खुद भी पैदल गश्त पर अधिक जोर रहेगा। पुलिस ड्रोन के माध्यम से भी यातायात व्यवस्था की निगरानी करेगी। बाजार में घुड़सवार पुलिस भी तैनात रहेगी।
दीपावली पर हर वर्ष खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। प्रमुख बाजारों में पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। पुलिस ने जो यातायात प्लान तैयार किया है उसके तहत कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक को नियंत्रण किया जाएगा। नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस इस बार अधिक से कार्रवाई करेगी। इसके लिए क्रेन यूनिट लगातार भ्रमण पर रहेगी।
यहां रहेंगे डायवर्ट प्वाइंट
• यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा।
• सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
• घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा
• दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसीडोन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा एवं नेहरु कालोनी तिराहा से धर्मपुर जाने वाले यातायात को फव्वारा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
• सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
• खेल मैदान परेड ग्राउंड
• सेंट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन-साइड अस्थायी पार्किंग
• मंगला देवी स्कूल पार्किंग
• आइआरडीटी आडिटोरियम पार्किंग
• लार्ड वैंकटेश पार्किंग
• श्री निवास वेडिंग प्वाइंट
यह भी पढ़ें- तिरूपति बालाजी लड्डू विवाद के बाद अब पिरान कलियर दरगाह के प्रसाद पर हंगामा, केमिकल का हो रहा था इस्तेामाल
2.धर्मपुर क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
• रेसकोर्स रोड वन साइड पार्किंग
• बन्नू स्कूल
3. चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
• जनपथ मार्केट बिंदाल
4. सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
• एसएसपी कार्यालय पार्किंग
• नगर निगम कार्यालय
• राजीव गांधी शापिंग कांपलेक्स
• पुराना बस अड्डा पार्किंग
• रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग
5. राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
• एमडीडीए पार्किंग घंटाघर
• हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर
• दर्शनलाल चौक से लैंसीडोन चौक तक बायीं ओर
• परेड ग्राउंड के चारों ओर प्रयोग न होने वाले स्थानों पर
• गांधी पार्क के सामने
• बफेट से आगे
• एस्लेहाल मार्केट
• राधा मोहन मंदिर से बीकानेर तक वन-साइड
ऐसा भी होगा
• पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम (पास) : यूनिट मार्ग पर लगने वाले वाहनों को हटाएगी।
• पार्किंग यूनिट : वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थलों पर पार्क करवाएगी।
शहर के मुख्य स्थल जहां जाम लगने की आशंका
• घंटाघर
• धर्मपुर
• विधानसभा तिराहा
• रिस्पना पुल
• छह नंबर पुलिया
• दिलाराम
• सहारनपुर चौक
• चकराता रोड
• लालपुल व निंरजनपुर मंडी
• जीएमएस रोड़ (कमला पैलेस से अल्का डेयरी तक)
• सर्वे चौक
• माता मंदिर रोड से पुरानी बाईपास तक
• पार्किंग जोन
यहां होंगे बैरियर प्वाइंट
• राजा रोड
• दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने
• सहारनपुर चौक कांवली की ओर
• तहसील चौक से पलटन बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर
• बुद्धा चौक
• दर्शनलाल चौक
• घंटाघर
• ओरिएंट चौक
• सर्वे चौक
भारी वाहन शहर में नहीं होंगे दाखिल
धनतेरस व दीपावली पर भीड़ बढ़ी तो पुलिस शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा सकती है। इसके लिए यातायात पुलिस शनिवार को बैठक करेगी। इसमें छोटा हाथी सहित सभी तरह के लोडर वाहनों के स्वामियों व ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद सभी की सहमति से निर्णय लिया जाएगा। धनतेरस व दीपावली पर 12 बजे के बाद शहर में लोडर वाहनों की एंट्री बंद रह सकती है।
आगामी धनतेरस व दीपावली पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आइजी/यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने ने सभी जिलों के वरिष्ठ व पुलिस अधीक्षकों को सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी है।
यातायात व स्थानीय पुलिस आपस में समन्वय बनाकर कार्रवाई करें। पर्याप्त संख्या में यातायात व स्थानीय पुलिस बल नियुक्त किया जाए। सभी कर्मियों को ड्यूटी पर भेजने से पूर्व उन्हें सही प्रकार से ब्रीफ किया जाए। दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में त्योहार के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव और मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ पर चर्चा की। उन्होंने धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड़-ठेली और छोटे-बड़े सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वों के दौरान प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को अग्निसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने और मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को फायर टेंडर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए।