उधम सिंह नगर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल
उधम सिंह नगर जिले में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में दिलशाद नाम के अपराधी को पैर में गोली लगी है । दरअसल जयपुर थाना क्षेत्र में बीती 14 तारीख को हुई लूट की घटना में पुलिस को आरोपी की तलाश थी देर रात मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी इस बीच पुलिस ने दिलशाद को रोकने का प्रयास किया जो की बाइक पर सवार था उसने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा जवाबी फायर में दिलशाद को गोली लगी है। दिलशाद के साथ बाइक पर बैठा दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया इस सूचना पर तत्काल एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे फरार आरोपी की तलाश के लिए कांबिंग के निर्देश देने के साथ-साथ घायल आरोपी को तत्काल हायर सेंटर सुशीला तिवारी रेफर करने के निर्देश दिए एसएससी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र ने बताया है।
कि दिलशाद बेहद शातिर है इसकी आपराधिक हिस्ट्री भी निकाली जा रही है।अपराधियो के खिलाफ सख्ती से पुलिस पेश आएगी। मुठभेड़ रात दो बजे के करीब हुई है और आरोपी काशीपुर का रहने वाला है पूरे ऑपरेशन में एसपी काशीपुर अभय सिंह भी मौजूद रहे।