एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी: अवैध निर्माण पर त्वरित कार्यवाही होगी
देहरादून:- देहरादून रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास रविवार को प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम धामी ने कहा था कि बदमाशों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। साथ बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और बदमाशों से तालुकात रखने वालों की जांच की जाए तो वही नगर निगम, एमडीडीए से प्रॉपर्टी की रिपोर्ट भी मांगी गई है।
इस घटना को लेकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है अगर कहीं पर भी कोई अवैध निर्माण या किसी अन्य की जमीन पर कब्जा करने की बात सामने निकल कर आती है तो इस पर रिपोर्ट तैयार कर निश्चित रूप से त्वरित कार्यवाही की जाएगी।