देहरादून में विरोध प्रदर्शन: जाम से परेशान लोग, अस्पतालों में बड़ी मुश्किलें
देहरादून बंद के आव्हान को जनसमर्थन न मिलने तथा जनजीवन पूर्व की भांति समान्य रहने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ व्यक्तियों व संगठन द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति ना होना पाए जाने पर इनके द्वारा डोभाल चौक के पास प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित करने का प्रयास किया गया। जिससे मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी तथा उक्त जाम में एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के फसने से मरीजों तथा आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पडा।
पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद भी उक्त प्रदर्शनकारी रोड जाम करने पर आमादा रहे जिस पर पुलिस द्वारा मौके से लोगों को भडकाने का प्रयास तथा यातायात बाधित करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सुद्धोवाला भेजा गया।