सेलाकुई के पास रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आए दो स्कूटर
देहरादून:- सेलाकुई के पास तेलपुर चौक स्थित आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के पास एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। रेस्टोरेंट के बाहर खड़े दो स्कूटर भी आग की चपेट में आ गए। इस दौरान तीन लोग भी झूलस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने शुरू किया। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान रेस्टोरेंट में रखा सामान और दोनों स्कूटर जल गए।
प्रभारी एफएसओ सेलाकुई ईशम सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट में सिलिंडर बदलने के दौरान आग लगी। बताया कि इस दौरान तीन लोग मामूली तौर पर झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।