पेशाब करते समय आपको भी होता है तेज दर्द
यूरिन से जुड़ी दिक्कतों का सामना बहुत से लोगों को करना पड़ता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें यूरिन पास करते समय दर्द और जलन का एहसास होता है. यूरिन पास करने के दौरान होने वाली इस तरह की समस्याएं कई बीमारियों की ओर इशारा करती हैं. ऐसे में यूरिनेशन के दौरान होने वाली समस्या को डिसुरिया के नाम से जाना जाता है. यूरिन पास करने के दौरान दर्द का एहसास मुख्य रूप से प्राइवेट पार्ट्स और मूत्रनली में होता है. ब्लैडर से निकलकर यूरिन जिस पाइप के माध्यम से शरीर से बाहर निकलता है उसे मूत्र मार्ग यानी यूरेथ्रा कहा जाता है. डिसुरिया का एक मुख्य कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है. यह समस्या होने पर व्यक्ति को यूरिन पास करते समय तेज दर्द और जलन होती है.
डिसुरिया होने पर व्यक्ति को यूरिन पास करते समय दर्द, जलन, खुजली का एहसास होता है. यह समस्या यूरिन पास करने से पहले, यूरिनेशन के दौरान और उसके बाद हो सकती है. जिन लोगों को यूरिनेशन की शुरुआत में दर्द महसूस होता है उन्हें अक्सर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की समस्या होती है. यूरिन पास करने के बाद होने वाली दिक्कत अक्सर ब्लैडर या प्रोस्टेट की समस्याओं की ओर संकेत करता है. तो अगर आपको भी यूरिन पास करते समय इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए.
इसके लिए डॉक्टर आपका यूरिन टेस्ट कर सकते हैं. दर्द का पता लगाने के लिए यूरिन में व्हाइट ब्लड सेल्स, रेड ब्लड सेल्स, प्रोटीन, ग्लूकोज और केमिकल्स की मात्रा का पता लगाया जाता है. यूरिन में व्हाइट ब्लड सेल्स अधिक होने पर यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की ओर इशारा करता है. इसके अलावा डॉक्टर आपको यूरिन कल्चर टेस्ट के लिए भी कह सकते हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि किस बैक्टीरिया के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो रहा है. इन टेस्ट्स के जरिए भी आप यूरिन पास करने के दौरान होने वाले दर्द का कारण पता लगा सकते हैं.
यूरिन पास करने के दौरान होने वाले दर्द का ट्रीटमेंट करने के लिए इसके सही कारणों का पता होना जरूरी है. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को एंटीबाोटिक्स की मदद से ठीक किया जा सकता है और डिसुरिया अपने आप कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है. अगर आपको जलन के कारण सूजन का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए डॉक्टर आपको उन चीजों का इस्तेमाल ना करने का सलाह देते हैं जिससे यह दिक्कत हो रही हो. इसके अलावा यीस्ट इंफेक्शन की समस्या होने पर डॉक्टर आपको एंटीफंगल दवाई लेने की सलाह दे सकते हैं.