उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी
देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चुने हुए अभ्यर्थियों के लिए आयोग अक्तूबर माह में साक्षात्कार आयोजित कराएगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी होगा। दूसरी ओर, आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल 26 से 30 दिसंबर के बीच हुआ था। परीक्षा में 146 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में इनके लिए साक्षात्कार कराएगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। इस परिणाम के साथ ही अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा के तहत 11 प्रश्नपत्र हुए थे। इनकी चारों सेट की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। अभ्यर्थी दो सितंबर से आठ सितंबर तक इन पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपये शुल्क देय होगा। आयोग की वेसाइट के माध्यम से ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक, ई-मेल आदि का विकल्प नहीं होगा।