बडी खबर:- उत्तराखंड के गौरीकुंड में हुआ भूस्खलन मची भारी तबाही, 13 लोग लापता
गौरीकुंड : उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। तो वहीं आज रुद्रप्रयाग जिले में एक बार फिर भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। भूस्खलन गौरीकुंड में हुआ है। जहां एक पुल के भूस्खलन की चपेट में आने से 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बीते दिन देर रात से मलबे की चपेट में आए लोगों का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा गिरने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें पेश आ रही हैं।रुद्रप्रयाग पुलिस SDRF और NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी तक लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में गुरुवार से बारिश हो रही है। ये बारिश गुरुवार शाम और तेज हो गई थी। जिस वजह से गौरीकुंड के पास एक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। पहाड़ी के साथ ही एक पुल और कई दुकानें भूस्खलन की चपेट में आ गई। जिस वजह से इनमें काम कर रहे 13 लोग मलबे में दब गए। क्योंकि ये घटना देर रात की है, जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई। सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया, लेकिन अभी भी रेस्क्यू टीम को दिक्कतें पेश आ रही हैं। बताया जा रहा है की मलबे में दबे लोग स्थानीय और नेपाली मूल के हैं।