राज्यपाल के अभिभाषण से आज उत्तराखंड के बजट सत्र का होगा आगाज
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा, राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो जाएगा। साथ ही राज्यपाल अभिभाषण के जरिये धामी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके माध्यम से यह बताने का प्रयास करेंगे कि अगले एक साल में धामी सरकार के विकास का रोडमैप क्या होगा।
विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा विधानसभा सत्र को लेकर सरकार की तैयारी पूरी है। हम विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने को तैयार हैं। सरकार अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएगी। हम विपक्षी सदस्यों से भी यह उम्मीद करते हैं कि वे सदन की मर्यादाओं का ख्याल रखते हुए अपनी बात रखेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा अपने क्षेत्र की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को उठाने का सभी सदस्यों को अधिकार है। लेकिन सदन की गरिमा और मर्यादा को भी बनाए रखना होगा। दलीय बैठक में भी सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही बेहतर ढंग से संचालित करने में सहयोग का आग्रह किया गया है।