विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क कार्य की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही सड़कों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई और कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण कोटद्वार पहुंची। किशनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में कई खामियां पाई।
उन्होंने बताया की इंटरलॉक टाइल्स के बीच में काफी गैप है और सड़कों के किनारे सीमेंट नहीं भरा गया है साथ ही उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने मौके पर विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से सड़को की जानकारी ली और ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश दिए।