परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने सचिव परिवहन को खनन से जुड़े वाहनों की सरेंडर अवधि 2 माह के लिए बढ़ाने के दिए निर्देश
विभिन्न नदियों से निकलने वाले खनन की खरीद न होने के चलते खनन व्यवसायियों को हो रहे भारी नुकसान को देखते हुए विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर गौला एवं नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाए जाने को लेकर पत्र सौंपा जिस पर परिवहन मंत्री ने परिवहन सचिव को 2 माह की अवधि के लिये वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।
देहरादून जाकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास के आवास में जाकर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने उनसे भेंट करते हुए कहा कि गौला नदी के सभी गेटों से सम्बन्धित गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्षों द्वारा उन्हें संयुक्त प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि गौला एवं नन्धौर नदी में खनन से जुड़े वाहनों को रिलीज कराने का समय आ गया है, स्टोन क्रेशरों का रेता बजरी विक्रय न हो पाने के कारण स्टोन क्रेशरों द्वारा उप खनिज नहीं खरीदा जा रहा है, जिस कारण वाहन स्वामियों द्वारा अपनी गाडियों को रिलीज कराने में असमर्थ होने के कारण परिवहन विभाग से गाड़ियों की सरेंडर अवधि जनवरी तक बढाने हेतु निवेदन किया है ताकि अतिरिक्त कर से बच सकें।
उन्होंने जनहित में गौला एवं नन्धौर नदी में खनन से जुड़े वाहनों की सिरेंडर अवधि जनवरी तक करने की परिवहन मंत्री से मांग की। जिस पर परिवहन मंत्री ने जल्द ही मामले में सकारात्मक करवाई करवाने का उन्हें भरोसा दिलाया। तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिव परिवहन को खनन से जुड़े वाहनों की 2 माह की सरेंडर अवधि बढ़ाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।