
मुख्यमंत्री और मंत्री सतपाल महाराज ने गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना पर जताया गहरा दु:ख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उन्होंने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।
वहीं मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदार घाटी स्थित गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना हृदयविदारक है। बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करता हूं कि हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
वहीं श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना पाते ही SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।