
हरिद्वार पंचायत चुनाव : मतदान को लेकर लोगों में देखा जा रहा उत्साह
हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है, मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लोग लाइन में लगना शुरू हो गए थे, जिसके बाद 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। वहीं, लाइन में लगकर लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात है। वहीं, हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
हरिद्वार जिले में 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है, 221 क्षेत्र पंचायत और 318 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस समय 134 सेक्टर, 18 जोन, 6 सुपर जोन और 1496 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है, मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी।