
पुलिस ने खींवसर में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जवान की मौत
राजस्थान जिले के खींवसर उपखंड के आकला सड़क पर पांच दोस्तों के पैदल जत्थे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आर्मी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को खींवसर की राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। खींवसर की राजकीय चिकित्सालय पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
बता दें कि खींवसर थाना क्षेत्र के आकला सड़क मार्ग पर जोधपुर जिले के नेतडा गांव निवासी राजेंद्र सिंह 15 मार्च को अपने पांच दोस्तों के साथ देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में धोक लगाने के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही खींवसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल अवस्था में खींवसर लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र सिंह के चाचा सवाई सिंह ने बताया है कि वह आर्मी में तैनात और उसकी पोस्टिंग कानपुर में थी। वह 15 मार्च को सुबह अपने गांव से अपने दोस्तों के साथ देशनोक माता जी के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। थोड़ी देर पहले हमारी बात हुई थी और खींवसर से चार किलोमीटर आगे आकला मार्ग पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। यह होली की छुट्टियों पर गांव आया हुआ था।
खींवसर थाना अधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि चार किलोमीटर आगे आकला सड़क पर यह हादसा हुआ है। जैसे सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत को घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हमने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।