उच्च स्तरीय होटलों में नववर्ष का धूमधाम, एडवांस बुकिंग्स से पूरा हुआ पैक
नैनीताल:- सरोवर नगरी में नववर्ष के स्वागत व साल की विदाई के जश्न को लेकर नगर के उच्च स्तरीय होटलों में तैयारियां पूरी हो चुके हैं। लगभग ये सभी होटल एडवांस में पैक हो चले हैं। दो रात्रि तीन दिवसीय पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत संगीत की धूम देखने को मिलेगी। यूं तो नगर की मालरोड समेत अधिकांश होटल सजधजकर तैयार हैं और अतिथियों की आवभगत में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। मगर नगर के चंद अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आला होटलों में इस बार खास तैयारियां की गई हैं। जिनमे नमः नैनीताल नए अवतार में कारनामा बैंड के साथ सैलानियों की थर्टी फर्स्ट की शाम को यादगार बनाने जा रहा है।
रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक के साथ मुख्य आकर्षण होंगी, जबकि नाना प्रकार के संकड़ों स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। साथ ही म्यूजिकल पार्टी के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। जीएम नरेश गुप्ता के अनुसार कुमाऊनी लोक संगीत को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया जाएगा। गाला डिनर डीजे की अलग से व्यवस्था की गई है।
जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनी रिट्रीट में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया जाएगा। जीएम डी एस जीना के अनुसार म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के साथ वृद्धों व बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विक्रम विंटेज में डीजे के साथ कपल डांस व रंगारंग कार्यक्रम होंगे। बलरामपुर हाउस में लाइव म्यूजिक, बोर्न फायर व गाला डिनर की व्यवस्था की गई है।
इसी क्रम में स्विस होटल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने मालरोड , ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को रंगबिरंगी विद्युत मालाओं से सजा दिया है, जिससे नगर के सौंदर्य में निखार आ गया है। इधर समीपवर्ती पर्यटन स्थल भीमताल, पंगोठ, खुरपाताल, भवाली, रामगढ़ व मुक्तेश्वर के अनेक होटलों नववर्ष को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
सरोवर नगरी में रविवार को मौसम में सुधार आने से ठंड से राहत मिली, लेकिन शाम के समय हुई बूंदाबांदी ने पुनः ठंड बढ़ा दी। दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। गत दिवस हुई बारिश से नगर में कड़ाके की ठंड से आज धूप निकल आने से निजात मिली। हालाकि दिन में बादलों का आना जाना लगा रहा। मगर तापमान में अधिक असर नहीं पड़ा। मौसम में सुधार आने से लोगों ने राहत महसूस की। मगर शाम पांच बजे पुनः हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिस कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गई और लोगों को हीटर व आग का सहारा लेना पड़ा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद के अनुसार अधिकतम तापमान 15 व न्यूनतम छः डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 55 प्रतिशत दर्ज की गई।