
लूटपाट के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल, शिक्षक के घर को बनाया था निशाना
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े एक घर में मीटर रीडर बनकर घुसे बदमाशों ने नकदी व जेवर लूट लिए। इस घटना में शामिल तीनों बदमाशों को पुलिस व एसओजी की टीम ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हुआ है।
थाना मोहम्मदी पुलिस व एसओजी की टीम ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर बरह रोड के पास घेराबंदी की। वहां तीन बदमाश मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। उन्होंने फायरिंग करके भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने भी गोली चलाई, जो अभियुक्त जितेंद्र के बाएं पैर में लग गई।
इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों जितेंद्र, विनोद व मिराज को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल अभियुक्त जितेंद्र को उपचार के लिए सीएचसी भेजवाया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा और दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल व लूट का सामान बरामद किया गया है।
ये हुई थी घटना
मोहम्मदी निवासी विनोद कुमार कुशवाहा एक इंटरमीडिएट कालेज में अध्यापक हैं। मंगलवार को जब उनकी पत्नी तृप्ति कुशवाहा घर पर अकेली थीं, तभी बाइक सवार तीन लोग घर पर आए। दरवाजे पर दस्तक देकर उन तीनों ने मीटर रीडिंग लेने की बात कही। जैसे ही तृप्ति ने दरवाजा खोला, उन तीनों ने उनको तमंचे की नोंक पर ले लिया।
बदमाशों ने तृप्ति को डराया-धमकाया और अंदर लॉकर तक ले गए। जहां पर बदमाशों ने पांच हजार रुपये की नकदी, कान के कुंडल, गले का पैंडिल, अंगूठी, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल समेत जेवर लूट लिए और फरार हो गए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने तृप्ति का सिर भी दीवार से लड़ा दिया था। जिससे वह जख्मी हो गई थीं।