हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में संभल के एक युवक की हत्या कर शव जलाने का मामला
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में संभल के एक युवक की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। रविवार सुबह शराब के ठेके के पास युवक का अधजला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि श्यामपुर में कांगड़ी शराब के ठेके के पास मुख्य हाईवे पर उमेश्वर धाम के बगल में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसका मुंह का आधा हिस्सा जला हुआ था। मौके से आधी जली हुई डायरी मिली, जिसमें कुछ मोबाइल नंबर मिले। इसके आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए। कुछ घंटों बाद मृतक की शिनाख्त हो गई।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में ये भी सामने आया कि गला घोंटकर हत्या कर पहचान मिटाने के लिए शव जलाया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक की पहचान गोपाल (33) पुत्र हरिशंकर निवासी खानसराय कोतवाली संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हत्या का खुलासा करने के लिए एसओ नितेश शर्मा की अगुवाई में टीमें गठित कर दी गई हैं।
सीसीटीवी में ठेके से शराब खरीदते दिखा
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब सामने आया कि शनिवार को गोपाल ने दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी। उसके फोटो से शिनाख्त कराई गई। बताया जा रहा है कि युवक पानी की बोतल बेचने का काम करता था मगर पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।