उत्तराखंड में शराब तस्करी का खुलासा, एसटीएफ ने फर्जी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी फरार
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ऊधमसिंह नगर में एक फर्जी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शराब फैक्ट्री से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक आरोपित फरार है। एसटीएफ ने दो मुहर, स्टाम्प पैड, एल्कोमीटर, टीडीएस मीटर, उत्तराखंड सरकार के होलोग्राम, कैमिकल व स्प्रिट की बोतल, गुलाब मार्का के रैपर, नकली शराब बनाने के उपकरण व एक कार बरामद की है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में नकली शराब फैक्ट्री संचालित होने के सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीओ आरबी चमोला ने निर्देशन में कुमाऊं की टीम ने दबिश देकर एक आरोपित को गिरफ्तार के लिया। आरोपितों ने बताया कि वह उत्तराखंड सरकार का नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेच रहे थे। किच्छा में पत्नी ने अपनी बहन और जीजा सहित कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई करवा दी। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पत्नी सहित तीन नामजद व दो अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा निवासी अमर पाल ने पुलभट्टा पुलिस से शिकायत कर कहा कि 19 अगस्त को उसकी पत्नी पूनम अपने जीजा जिया लाल, बहन सुनीता व दो अन्य स्वजन के उसके घर आई और उसके साथ झगड़ा करने लगी। जिस पर दोनों में बहस होने लगी। बहस के दौरान ही उसकी पत्नी के साथ आए अन्य लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद कर उसकी लाठी, डंडो से पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। खून से लथपथ किसी तरह से उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
उसकी पत्नी अपने मायके वालों के साथ मिलकर पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे चुकी है। इस संबंध में उसका एक केस न्यायालय में भी चला था, जिसका निर्णय उसके पक्ष में आया था। उसके बाद भी उसकी पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है।