शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, CBSE ने घोषित की 12वीं कक्षा की परिणाम
नई दिल्ली:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।
12वीं के लिए इस साल लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें इस साल का कुल पास छात्रों का प्रतिशत 87.98 फीसदी रहा है। पिछले वर्ष से छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.65 फीसदी की वृद्धि हुई है। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 फीसदी बेहतर रहा है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:- इस प्रकार है।
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00