नगर परिक्रमा 2024: दर्शनी गेट से पहुंचने से पहले सारा ट्रैफिक ध्यान में रखें
दिनांक 01.04.2024 को श्री झण्डा जी मेला 2024 नगर परिक्रमा का रुटः-*
दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- SGRR बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल – वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।
नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-
- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा, बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा ।
- सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा ।
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा कांवली रोड़ से खुड़बुड़ा मौहल्ला प्रवेश करने पर यातायात सामान्य किया जायेगा ।
- नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।
- दर्शनी गेट पर अगला हिस्सा पहुँचने से पूर्व ही सारा ट्रैफिक सहारनपुर चौक से कांवली रोड की ओर जायेगा ।
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करने पर सहारनपुर चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा