विगत 02 दिवस के अन्दर दून पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए 25 गाड़ी की गयी सीज
उत्तराखंड:- यातायात बाधित करने वाले तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 156 वाहनो को टो करते हुए उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई, इसी प्रकार शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 10 वाहन स्वामियों के वाहनों को सीज किया गया है। इसके अतिरिक्त ड्रोन की सहायता से यातायात को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही व नियमो के उलंघन व यातायात अवरुद्ध करने वाले 15 वाहनों को सीज किया गया।
आगामी नव वर्ष हेतु दून पुलिस द्वारा यातायात व सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी मार्गों पर बैरियर व चैकिंग प्वाइंट लगाते हुए पर्याप्त संख्या मै पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है: एसएसपी देहरादून*
दिनांक: 29-12-23 तथा 30-12-23 को दून पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
1- क्रेन द्वारा टोइंग वाहन. = 156
2- RLVD/SVDS = 359
3- ड्रोन चालान = 54
4- अल्कोहल में सीज वाहन = 10
5- कुल सीज वाहन = 25