मुख्यमंत्री धामी वर्चुअल माध्यम से मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हुए शामिल
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सीएम धामी के साथ प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार और अन्य पार्टी के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा आज “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम के माध्यम से विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के लाखों कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया।
परिवारवाद और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलाने एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने हेतु भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री का यह प्रेरणादायक उद्बोधन लाखों कार्यकर्ताओं को जनसेवा हेतु नई ऊर्जा प्रदान करेगा।