मुख्यमंत्री धामी करने जा रहें नौकरशाही में बड़ा फेरबदल
देहरादून G-20 समिट के तहत रामनगर में होने वाली बैठक के बाद राज्य की नौकरशाही में बड़ा परिवर्तन हो सकता है। सचिवालय के गलियारों में चर्चाएं है कि कुमाऊ मंडल के 2 बड़े जिलों के डीएम समेत 2 पुलिस कप्तान बदले जा सकते है जबकि गढवाल मंडल में दो जिलों के डीएम व दो जिलों के कप्तानों के साथ साथ रेंज में भी फेरबदल हो सकता है।
मंडलायुक्त गढ़वाल के पद पर भी कोई नया चेहरा दिखेगा इसकी वजह मंडलायुक्त गढ़वाल सुशील कुमार का रिटायरमेंट है। कुमाऊँ के एक दूरस्थ जिले में तैनात पुलिस कप्तान उत्तराखंड कैडर से गुजरात अपनी धर्मपत्नी के कैडर में जा रहे है जबकि गढ़वाल मंडल के दूरस्थ जिले में तैनात एक पुलिस कप्तान गढवाल मंडल में ही एक बड़े जिले के लिये प्रयासरत है।
चर्चाएं है कि सीनियर आईपीएस अभिनव कुमार क़ो अहम जिम्मेदारी से हटाए जा सकते है बताया जा रहा है कि वो बीते कुछ दिन पहले वो अवकाश पर भी थे लेकिन अवकाश से आने के बाद उन्होंने कुछ विभागों क़ो ज्वांइन नहीं किया।
जानकार बताते है कि गढ़वाल मंडल के एक बडे जिले के कप्तान के खिलाफ चलाई जा रही लाबिंग व कथित कानून व्यवस्था खराब होने का तमाम माहौल बनाए जाने का प्रयास सफल नहीं हो सकेगा। बरहाल तबादला करना तैनाती देना राज्य सरकार का अंतिम फैसला होता है।