मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित सभागार में होगी। बैठक में राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा बैठक में कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव भी चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं।
इसमें 13 मार्च से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन पटल पर लाए जाने वाले विधेयकों, संशोधित विधेयकों, प्रतिवेदनों और अन्य रिपोर्ट को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट पहले ही दे दी है। माना जा रहा है कि सरकार आंदोलनकारियों को आरक्षण देने के लिए इसके विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी समेत कई अन्य विभागों के प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं। जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र और प्रभावितों के संबंध में भी कैबिनेट फैसला ले सकती है।