पुलिस लाईन में आयोजित ऑनलाईन/बैंक फ्राड सम्बन्धी कार्यशाला को आई0जी0 गढ़वाल रेंज ने किया सम्बोधित
आई0जी0 गढ़वाल रेंज द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित ऑनलाईन/बैंक फ्राड सम्बन्धी मामलों में विवेचनाओं के निस्तारण/रोकथाम एवं बचाव से सम्बन्धित 01 दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित किया गया।
बीते दिन एक्सिस बैंक फ्राड कन्ट्रोल यूनिट देहरादून द्वारा आयोजित ऑनलाइन/बैंक फ्राड से सम्बन्धित मामलों में विवेचना एवं इससे रोकथाम सम्बन्धी 01 दिवसीय कार्यशाला में आई0जी0 गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा कार्यशाला में गढ़वाल रेंज के जनपदों से उपस्थित 50 पुलिस अधिकारियों/विवेचको को सम्बोधित किया गया।
वर्तमान में साईबर/इन्टरनेट के माध्यम से वृहद रूप से हो रहे ऑनलाईन/बैंक फ्राड तथा उसके रोकथाम के अलावा जन जागरूकता बढ़ाने के साथ उक्त सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की जा रही विवेचनाओं/कार्यवाही में गुणवत्ता एवं सुधार के सम्बन्ध में गहन जानकारी प्रदान की गयी। ताकि ऑनलाईन होने वाले फ्राड से बचा जा सके ।
उक्त कार्यशाला में उपस्थित जी0पी0 नैनवाल सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक, सचिन मोहन, अपर उप निदेशक एक्सिस बैंक फ्राड कन्ट्रोल यूनिट देहरादून द्वारा पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन/बैंक फ्राड सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।