वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
आज डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लच्छीवाला नेचर पार्क से शुभारंभ करेंगे।
वहीं कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, बता दें लच्छीवाला नेचर पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और विगत वर्ष इस स्थान को नेचर पार्क का दर्जा दिया गया है। इस जगह को मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया गया है, यहां छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
मुख्यमंत्री इसी पार्क में पहुंचकर वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, वहीं वन विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। लच्छीवाला नेचर पार्क 6 करोड़ रुपये की लागत से बना है, लच्छीवाला नेचर पार्क में प्राकृर्तिक सौंदर्य, फाउंटेन, म्यूजियम और अन्य मोटर से संचालित होने वाले झूलों का आनंद उठाया जा सकता है।
लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि पार्क खुलने के बाद बड़ी तादात में पर्यटक लच्छीवाला नेचर पार्क पहुंच रहे हैं, पार्क के खुलने से विभाग को इनकम भी प्राप्त हो रही है, उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति के लिए 50 रुपये की टिकट रखी गई है, जबकि बच्चों के लिए 20 रुपये अदा करने होंगे।