स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हुई जारी , जल्द चुनाव परिणाम
स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है, मतगणना निर्धारित समय से थोड़ा देरी से शुरू हुई है, माना जा रहा है कि जल्द पहला चुनाव परिणाम आ जाएगा, वहीं रुड़की स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचने के लिए ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
वहीं पुलिस की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जो व्यक्ति अधिकृत हैं वही मतगणना केंद्र के अंदर जा पाएंगे, साथ ही बाहर भी किसी को भीड़ लगाने नहीं दी जाएगी। पुलिस ने वाहनों को भी काफी दूरी पर रोका हुआ है। इसके अलावा शहर में भी धीरे-धीरे ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से नेहरू स्टेडियम मार्ग समेत कई जगह पर जाम की स्थिति उत्पन्न होना शुरू हो गई है, वहीं भगवानपुर में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मतगणना केंद्र पर उमड़े हैं, जिसकी वजह से यहां पर भी बार-बार यातायात बाधित हो रहा है।
डीएम विनय शंकर पांडे का दावा है कि 15 घंटे में मतगणना पूरी कर दी जाएगी, उनका कहना है कि मतगणना के लिए पहले 180 टेबल लगाई जाती थी। इस बार बड़ा फेरबदल करते हुए मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई गई हैं। वहीं, मतगणना में लगे कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है, गांव में नई सरकार देखने के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार में थे।