बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के आह्वाहन पर कांग्रेस का विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन
UKSSSC घोटाले और विधानसभा में बैकडोर से हुयी भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस ने बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के आह्वाहन पर और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन किया।
करन माहरा ने कहा कि भर्ती घोटाले में जिस तरह से युवाओं के साथ धोखा किया गया उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि जिस भी विधान सभा अध्यक्ष के कार्यकाल में ये भर्तियों की गई हैं, उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में हुई सभी भर्तियों की जांच उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में CBI की ओर से की जानी चाहिए। विधान सभा में जो भर्ती घोटाला हुआ है उसकी भी कड़ी जाँच होनी चाहिए और जिसके भी कार्यकाल में भांजा , भतीजा , भाई सभी परिवार के लोगों को नौकरी दी गयी है उसपर भी कार्यवाही होनी चाहिए।