उत्तराखंड में एक बार फिर नए जिले बनाने को लेकर कवायद शुरू
उत्तराखंड में एक बार फिर नए जिले बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नए जिले बनाने के संकेत देते हुए कहा है। कि नए जिलों की मांग लंबे समय से चल रही है ऐसे में सरकार पता लगाएगी की प्रदेश में कहा-कहा जिलों का पुनर्गठन हो सकता है और वास्तव में कहा नए जिलों की आवश्यकता है। जिसके लिए समस्त जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
कांग्रेस ने सीएम के बयान को दिया शिगूफा करार
जहां एक तरफ सीएम धामी ने प्रदेश में नए जिले बनाने के संकेत दे दिए है तो वहीं अब कांग्रेस ने सीएम के इस बयान को शिगूफा करार दिया है। बता दें कि उत्तराखंड में नए जिलों बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है और उत्तराखंड सरकार के स्तर पर राज्य में नए जिले बनाने के लिए एक जिला पुनर्गठन आयोग अस्तित्व में है लेकिन आयोग की अब तक 4 बैठकें होने के बावजूद भी आयोग सक्रियता से काम नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं जिला पुनर्गठन आयोग के पास वर्तमान में चार नए जिले प्रस्ताव है जिनमें से कोटद्वार, यमनोत्री, रानीखेत, डीडीहाट को जिला बनाने का प्रस्ताव विचार के लिए आयोग के पास लंबित है।