केदारनाथ घाटी में बड़ा हादसा: आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत

Helicopter crash in Gaurikund Kedarnath

जानकारी के अनुसार आज रविवार 15 जून की सुबह करीब 5।20 बजे रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है की हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है। ये हेलीकॉप्टर आज सुबह यात्रियों को लेकर केदारनाथ की ओर जा रहा है था।

उसी दौरान गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें भीषण आग लग गई। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। जिसके बाद बचाव दल घटना स्थल की ओर रवाना हुए।

इस भीषण हादसे में सात यात्रियों की दर्दनाक मौत होने की पुष्टि की गई है। जिनमें स्थानीय निवासी विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत भी शामिल हैं। इस हादसे का शिकार हुए विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे। इनके अलावा महाराष्ट्र का एक जयसवाल परिवार भी इस हादसे का शिकार हुआ है, जिसमें एक दंपती और उनकी करीब ढ़ेड महीने की बेटी शामिल है

महानिरीक्षक (गढ़वाल रेंज) राजीव स्वरूप ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह स्थान “बहुत दुर्गम क्षेत्र” है। सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची. सभी मृतकों के शव बुरी तरह जले हुए थे।

41 वर्षीय राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र,

श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र

करीब ढ़ेड महीने की काशी – निवासी महाराष्ट्र

विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी रासी, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग

66 वर्षीय विनोद नेगी – निवासी उत्तरप्रदेश,

19 वर्षीय तृष्टि सिंह – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 19 वर्ष

कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – पायलट, निवासी जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *