ड्रोन के जरिए अवैध शराब निर्माण को किया गया खत्म, 15,000 लीटर लहन किया गया नष्ट
थाना आईटीआई क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई करते अवैध शराब की भट्ठिया तोड़ी गई व लगभग 15,000 लीटर लहन नष्ट किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकार काशीपुर महोदय के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई महोदय के निर्देशन पर आईटीआई पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुकंदपुर क्षेत्र अंतर्गत *ड्रोन की मदद से निगरानी कर 3 अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ी गई व *लगभग 15,000लीटर लहन नष्ट* किया गया
🚓 पुलिस टीम का विवरण 🚓
प्रवीण सिंह कौशयारी
1-उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट
2 हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह
2-कांस्टेबल 82 रमेश सिंह
4- कांस्टेबल राजेंद्र जोशी
6-कांस्टेबल कांस्टेबल 1070 गिरीश विद्यार्थी