ईडी ने शारदा एक्सपोर्ट के मेरठ ठिकानों पर मारा छापा, जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित आवास की भी तलाशी
मेरठ शहर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर मंगलवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा। ईडी की टीम शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर पहुंची।
साकेत आवास समेत रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर और रिठानी व गगोल रोड पर फैक्टरी में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। देश के बडे एक्सपोर्टर्स में शारदा एक्सपोर्ट शामिल है। दो गाड़ियों में पहुंची आठ लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है।
टीम की कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी तैनात है। बताया गया कि ईडी ने कारोबारी के दिल्ली, चंडीगढ़ और नोएडा स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की है। शारदा एक्सपोर्ट का 100 से ज्यादा देशों में कारपेट और लकड़ी का फर्नीचर एक्सपोर्ट का काम है।
इस कार्रवाई में ईडी के हाथ क्या लगा, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। ईडी की शहर में दस्तक के बाद अन्य बड़े कारोबारियों में भी अफरातफरी का माहौल है।