
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बोला हमला
देहरादून:- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि निमंत्रण राम ट्रस्ट का काम था और जरूरी नहीं की सब लोग जो निमंत्रण पा रहे है, वो अयोध्या पहुच ही जाए महेंद्र भट्ट ने साफ कहा कि पुराने ज़माने मे ऋषि मुनि तपस्या करते थे तो कुछ राक्षस उनकी तपस्या भंग करने का काम करते थे कांग्रेस भी राक्षसों की तरह की काम कर रहे है।राम ऐसो का ही वध कर उन्हें मृत्यु लोक पंहुचाते थे आज कांग्रेस को समझना चाहिए कि भगवान राम के पुनीत कार्य में विघ्न डालने का काम ना करें वरना भगवान राम उन्हें माफ नहीं करेगे।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ब्राह्मण सौम्य होता है ज्ञानी होता है। जब यह श्रीनगर से लड़ते थे तो उनकी जमानत जप्त होती थी राम लहर में यह भी तर गए, उनके रहते हुए जोशीमठ का जो हाल हुआ वह सब जानते हैं रेणी घटना हुई, तो सदन मे इन्होने नहीं उठाया मुद्दा आज कांग्रेस को कह रहें है रावण मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से तुम राजनीति कर रहें हो और सारी मर्यादाओं को आपने तार तार कर दिया है उनके अनुसार आदिगुरु शंकराचार्य के द्वारा स्थापित जो चार मठ है उनके जो शंकराचार्य उनका अपमान कर दिया।
शंकराचार्य की जो शंका है उनका आपको समाधान करना चाहिए था जों आपने नहीं किया और आप जो है राम का नाम लेकर राजनीति कर रहें हो, शंकराचार्य के बातों का उत्तर आप नहीं देना चाहते आप यह कहते हैं, जो 22 तारीख को अयोध्या नहीं पहुंचेंगे वो राम द्रोही होगा करन महारा ने कहा कि राम तो घट घट वासी है वायुमंडल में धरती में राम वह तो घट घट वासी है जहां पर बैठ जाऊंगा वहां पर राम मैं उनका मन से याद करूंगा और अक्षत बाटने की जों परम्परा बीजेपी ने शुरू की है बीजेपी पहले ये बताए ये अक्षत पूजा के बाद बाँटे जाते है या पहले अभी तो अयोध्या मे पूजा नहीं हुई।आप सौभाग्यशाली हैं क्योंकि अपने ब्राह्मण कुल में जन्म लिया लेकिन ब्राह्मण कुल के और लोगों को परेशानी होगी कि हमारे कुल में एक ऐसा व्यक्ति पैदा हुआ जो शंकराचार्य का अपमान करता है जो अन्य लोगों के समाज की इज्जत नहीं करता।