वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ राज्य का बनाया गया सीनियर ऑब्जर्वर
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। मीनाक्षी नटराजन को भी प्रीतम सिंह के साथ ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में इसी साल चुनाव होने हैं इसके लिए प्रीतम सिंह को सीनियर ऑब्जर्वर के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, आपको बता दें कि ‘चकराता’ से विधायक प्रीतम सिंह छठवीं बार विधायक है, पूर्व में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी के साथ नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी प्रीतम सिंह निभा चुके हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने से यह साफ हो गया है हाईकमान से प्रीतम सिंह की नज़दीकियां और बढ़ जाएंगी, और उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं में प्रीतम का कद और बढ़ जाएगा।
संगठन से नाराज चल रहे थे प्रीतम सिंह
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद प्रीतम सिंह संगठन से काफी खफा थे ,कई बार वह अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं क्योंकि विधानसभा चुनावों में प्रीतम सिंह सामूहिक रूप से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन हरीश रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाने के बाद वह नाराज हो गए थे और उसे कुछ पहले ही प्रीतम सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया था,
वही उनकी नाराजगी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव रही है, कई बार प्रीतम सिंह प्रदेश प्रभारी के खिलाफ बयान बाजी कर चुके थे और उनको हटाने की मांग भी कर चुके हैं , इस बीच प्रीतम सिंह के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं भी चलती रही लेकिन अब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर बड़ा भरोसा जताया है छत्तीसगढ़ का सीनियर ऑब्जर्वर बनाने के बाद उत्तराखंड में भी उनका कद बढ़ गया है।