प्रदेश में कोविड से अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक सहायता राशि 25 फरवरी को होगी जारी
उत्तराखंड में कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 25 फरवरी को जारी होगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभाग की बैठक में अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए। मंत्री रेखा आर्या ने कहा, सरकार की ओर से हर बच्चे को हर महीने तीन हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। दिसंबर और जनवरी की आर्थिक सहायता के रूप में यह धनराशि दी जाएगी।
अधिकारियों को विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री रेखा आर्या ने कहा, कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए सरकार की ओर से वात्सल्य योजना शुरू की गई थी। योजना 31 मार्च 2022 को समाप्त हो गई थी, लेकिन कुछ बच्चे विभिन्न वजहों से योजना के लाभ से वंचित हो रहे थे। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से योजना की अवधि दो महीने के लिए बढ़ाई गई थी।
बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने बाल देखरेख संस्थानों की खाली भूमि चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा खाली भूमि पर मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। बैठक में यह भी कहा गया कि शिशु सदनों में बच्चों को फलों के अलावा खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि शिशु सदनों से भी खिलाड़ी निकल सकते हैं, इनके आसपास की खाली भूमि पर खेल मैदान तैयार करने के साथ ही इनके लिए कोच की भी व्यवस्था कराई जाएगी।