कैबिनेट मंत्री ने बालिकाओं के पैर धोकर और आरती उतारकर किया कन्या पूजन
देहरादून: आज शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या केदारपुरम स्थित राजकीय शिशु सदन पहुंची जहाँ पर उन्होंने विधि विधान से कन्या पूजन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं के पैर धोकर आरती उतारी और भोजन कराया।कैबिनेट मंत्री ने माँ दुर्गा से देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने इस दौरान बच्चो के साथ भोजन किया। साथ ही कहा की शिशु निकेतन में ऐसे बच्चे निवास करते हैँ जो कि किसी न किसी वजह से यहाँ पर आये होते हैं ।ऐसे में उनकी कोशिस रहती है वो इन बच्चो को थोड़ी सी ख़ुशी दे सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा की उनका प्रयास रहेगा की हर माह जिस भी बच्चे का जन्मदिन आये वह यहाँ पर आकर उस बच्चे का जन्मदिन मनाएंगी ताकि इसके जरिये वह कहीं ना कहीं इन बच्चों को थोड़ी सी ख़ुशी प्रदान कर सकेंगी।
इस अवसर पर अधिक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह,अधिक्षिका श्रीमती विजय लक्ष्मी, प्रबंधक श्रीमती राधा, श्रीमती सीमा बिष्ट, श्रीमती ख़ुशी खरबंदा, श्रीमती निशा डोभाल सहित शिशु निकेतन की कर्मचारी और बच्चे उपस्थित रहे।