वीकेंड और ईद की छुट्टी पहाड़ों की रानी मसूरी हाउसफुल
देहरादून: वीकेंड और ईद की छुट्टी के चलते पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति यह रही कि होटल और गेस्ट हाउस फुल हो गए। इसके चलते कई पर्यटकों को वापस दून लौटना पड़ा। पार्किंग के लिए स्थान नहीं मिलने और निर्माण कार्य के चलते मालरोड पर जाम लग गया। जाम से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। सबसे ज्यादा दिक्कत किंक्रेग-मैसानिक लाज तथा किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरो प्वाइंट कैंपटी रोड पर रही। यहां शनिवार को पूरे दिन जाम लगा रहा। कैंपटी फाल, बुरांशखंडा, धनोल्टी समेत पिकनिक स्पाट पर्यटकों से गुलजार रहे।
शनिवार को ईद व रविवार की लगातार दो दिनों की छुट्टियों के चलते मसूरी में शनिवार सुबह से पर्यटकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। पर्यटकों की आमद लगातार जारी रहने से सुबह दस बजते-बजते यातायात पैक हो गया। किंक्रेग-लाइब्रेरी-कैंपटी जीरो प्वाइंट तक जाम लग गया। लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक से किंक्रेग तक सुबह से लेकर रात तक वाहनों की कतारें लगी रहीं और वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े।
गांधी चौक पर यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। दोपहर बाद मसूरी-कैंपटी रोड पर भी यातायात पर दबाव बढ़ गया और दोनों ओर के वाहन जाम में फंस गए।