मुख्यमंत्री से Indian Telecommunication Service के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की भेंट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीते दिन मुख्यमंत्री आवास में Indian Telecommunication Service के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों के अवलोकन हेतु उत्तराखण्ड के भ्रमण पर आया है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला समय #Technology का है। Telecommunication के प्रशिक्षु अधिकारी अमृत काल में देश को शिखर पर ले जाने में सहयोगी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोकस भी सूचना प्रौद्योगिकी के विकास पर है। मिशन कर्मयोगी का मंत्र भी प्रधानमंत्री ने दिया है। अब सेवा का अर्थ है सेवा करना। हम किसी भी सेवा में हों, हमें मिशन मोड़ में रहकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर नेशनल टेलीकॉम इंस्टीट्यूट गाजियाबाद के निदेशक सुभाष केसरवानी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक गैरोला, प्रशिक्षु तपन प्रकाश झा, पार्थ बन्ना, राहुल नरेडी, शुभम, मनोज कुमार, सौरभ कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।