केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री से की भेंट, उत्तराखंड में आज करेंगे उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान का स्वागत किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री आवास सभागार में शिक्षा और कौशल विकास की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
दोपहर एक बजे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हरिद्वार में राजकीय इंटर कालेज, बीएचईएल में छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस दौरान वह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आचार्य कुलम के वार्षिक समारोह में सम्मिलित होंगे। शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।